जिस घर में अहोई अष्टमी की,
पूजन विधिपूर्वक होती है
माँ अहोई की किरपा से आयु ,
संतान की लम्बी होती है l
कार्तिक कृष्णपक्ष की अष्टमी को
हर साल है आता दिन पावन ,
इस दिन माँ पार्वती जी की
हर घर में जलती ज्योति है l
जिस घर...
हर नारी अहोई मैया से ,
सन्तान का सुख बस मांगती है l
माता की करुणा के आगे ,
सुख वैभव लगती छोटी है l
जिस घर...
गेरू से बना माँ की तस्वीर
रोली पुष्प दीप से पूजा करे
गेहूं के दाने हाथ लिए
सुने कथा जब प्रारम्भ होती है
३) गेरू से बना माँ की तस्वीर
रोली पुष्प दीप से पूजा करे
गेहूं के दाने हाथ लिए
सुने कथा जब प्रारम्भ होती है
सुभाष बोस
No comments:
Post a Comment